Uncategorized

इस गांव का है ऐसा नाम की लोगों को नाम लेने में आती हैं बेहद शर्म ,जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान….

देश विदेश /हमारा गांव ही हमारी पहचान है तो वहीं जहां हम जाते हैं तो इशी पहचान के साथ जाते हैं।हम गर्व से अपने गांव के बारे में लोगों को बताते हैं।परन्तु दुनिया में एक ऐसा गांव हैं, भी है जिसका नाम वहां के ग्रामीण भी नहीं लेना चाहते हैं। उनको अपने गांव का नाम लेने में बेहद शर्म आती है। अब यहां के ग्रामीणों ने इस गांव का नाम बदलने की कोशिश की है। सोचिए इस गांव का ऐसा नाम ही है, जिसे आप सोशल मीडिया पर भी नहीं लिख सकते हैं।


Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक इस गांव का नाम Fucke है, जिसे सार्वजनिक रूप से बोलना, लिखना गलत माना जाता है। सोशल मीडिया पर इस नाम को लेकर सेंसरशिप लगा हुआ है।अगर इस नाम को लिखते हैं तो आपकी आईडी भी ब्लॉक हो जाएगी यहां के ग्रामीणों का मानना है कि गांव खुशहाल और शांत है, मगर इस नाम के कारण लोगों को बहुत परेशानी होती है।

तथा वहीं इस गांव के लोगों का मानना है कि हम चाहकर भी अपने गांव का नाम सोशल मीडिया पर नहीं लिख सकते हैं। कहा जाता है कि कोई नाम इतिहास से जुड़ा हुआ होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button