Uncategorizedछत्तीसगढ़महासमुंद

तीन युवक बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थें ,अचानक सामना हुआ हाथी से ……फिर हुआ यें की जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान….

महासमुंद 13 sep 2021 ।उस वक्त हड़कंप मच गया जब यह बात आग की तरह फैल गई की एक हाथी ने एक युवक की जान ले ली है। बताया जा रहा है कि तीन युवक बाइक पर सवार होकर महादेव पठार से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में हाथी दिखा, जिससे डरकर एक युवक बाइक से नीचे गिर गया। जिसे हाथी ने पकड़कर कुचल दिया।

मृतक महासमुंद वार्ड नंबर 08 निवासी राजू विश्वकर्मा बताया गया है, जो मनीष यादव और एक अन्य के साथ बाइक पर सवार होकर महादेव पठार से वापस लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में उनका सामना हाथी से हुआ और हाथी ने राजू विश्वकर्मा को कुचलकर मार दिया।


घटना की सूचना के पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए वन विभाग अपने कब्जे में लेकर महासमुंद जिला अस्पताल भेज दिया है।तथा इस घटना से क्षेत्र में दहशत का महौल बना हुआ है।

Back to top button