Uncategorizedछत्तीसगढ़दुर्ग

पीएससी की तैयारी पर आज ग्रैंड वर्कशॉप, टॉपर्स से पीएससी क्रैक करने का आईडिया जानने का शानदार अवसर, पीएससी टापर्स बताएंगे पीएससी चयनित होने के टिप्स…!


जिला प्रशासन द्वारा आज किया जाएगा आयोजन, कला मंदिर सिविक सेंटर में आज 4 बजे से होगा आयोजन


दुर्ग 20 nov 2021 । जिला प्रशासन द्वारा आज पीएससी की तैयारी के लिए एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्कशॉप में पीएससी के तीन टॉपर्स पीएससी क्रैक करने के तरीके बताएंगे। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की विशेष काउंसिलिंग के लिए इस सत्र का आयोजन किया है। इसके साथ ही नियमित रूप से इस तरह के सत्र का आयोजन होगा। यह पहला सत्र पीएससी की तैयारी के लिए किया गया है। इसमें पीएससी टॉपर में तीसरे स्थान पर चयनित शिल्पा देवांगन, सातवें स्थान पर चयनित अमित अमित श्रीवास्तव, नौवें स्थान पर आने वाले विकास चौधरी एवं 18 वें स्थान पर आने वाले डिगेश देवांगन अपने अनुभव साझा करेंगे। साथ ही यह सेशन आपसी संवाद का भी होगा। इसमें प्रतिभागी अपनी जिज्ञासा रख सकेंगे। जिज्ञासाओं का समाधान तुरंत किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भाई ने बताया कि कार्यशाला में पीएससी टॉपर अपने अनुभव रखेंगे और एग्जाम क्रैक करने के लिए उपयोगी सुझाव देंगे। उन्होंने बताया कि पीएससी टॉपर्स के लिए अच्छा मौका है।


कार्यशाला का आयोजन आज शाम 4 बजे कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में किया गया है। कार्यशाला में टापर्स द्वारा प्रतिभागियों को परीक्षा की तैयारियों के संबंध में टिप्स दिये जाएंगे। उल्लेखनीय है कि अभी एनडीए प्रवेश परीक्षा के लिए डीएमएफ मद द्वारा कोचिंग कराई जा रही है जिसमें छात्र-छात्रा दोनों हिस्सा ले रहे हैं। ब्लाक मुख्यालय में भी नीट की तैयारी हो सके, इसके लिए भी पहल की गई है। पाटन में 15 नवंबर से नीट की कक्षाएं आरंभ कर दी गई हैं।
ःः00ःः

Back to top button