Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़बलौदाबाजार
ट्रैक्टर और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत….!

बलौदाबाजार : ट्रैक्टर और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत होने से दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शवो को अस्पताल पहुँचाकर मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
तथा वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार धनगांव निवासी लक्ष्मी प्रसाद यादव और लालजी चौहान भटगांव से अपने घर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान ढाबे के पास ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिडंत हो गई, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा विरसा गोपालपुर के बीच प्रिंस ढाबा के पास कल रात्रि 8:00 बजे के लगभग हुआ है। दोनों मृतक ग्राम धनगांव के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।