newsUncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़
बाइक सवार युवकों को ट्रैक्टर ने मारी जोरदार टक्कर ,मौके पर ही एक की दर्दनाक मौत ,एक की हालत गंभीर..।

छत्तीसगढ़ 31 Oct 202 । कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवकों को मारी जोरदार टक्कर । जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।तो वहीं बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे आस-पास के ग्रामीणों ने 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। इधर, इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। यह पूरा मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है।
हादसे के बाद भीड़ जुटनी शुरू हुई

इस हादसे के बाद आसपास के लोग इकट्ठा होना शुरू हुए। जिसकी सूचना भानुप्रतापपुर थाना के जवानों को दी गई। मौके पर पहुंचे जवानों ने युवक के शव को भानुप्रतापपुर के अस्पताल लेकर आए। जहां रविवार को पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। डॉक्टरों की माने तो दूसरे घायल युवक की भी हालत गंभीर बनी हुई है।