Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़
तेज़ रफ़्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत….!

सरगुजा। जिले से हादसे की ताजा खबर सामने आ रही है। यहाँ तेज रफ़्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर हुई मौत। हादसे की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सड़क पर से हटवाकर शव को chc उदयपुर भिजवाया। घटना उदयपुर थाना इलाके का है।
तथा वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर ग्राम गुमगा में अदानी गेस्ट हाउस के सामने कल शाम करीब 4.30 बजे के आसपास तेज रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ग्राम शिवनगर का निवासी बताया जा रहा है युवक। वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है। और ट्रेलर को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को सुचना दे दी गई।