जादू-टोना के शक में एक ग्रामीण की पीट-पीटकर दर्दनाक हत्या…!

दंतेवाड़ा : एक युवक ने जादू-टोना के शक में एक ग्रामीण की पीट-पीटकर दर्दनाक हत्या कर दी तथा वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के हिरोली ग्राम पंचायत की रहने वाली महिला सुक्को बाई ने पुलिस को बताया कि उसके पति भीमा पदामी (35) घर के पास में स्थित एक ग्रामीण के घर की तरफ गए हुए थे।
उस समय वो घर पर ही थीं कुछ देर बाद बाहर जाकर देखा तो गांव का ही एक युवक मनोज कश्यप (22) लोहे की पाइप लेकर उनके पति को दौड़ा रहा था ।उसने पाइप से पति के पैरों पर वार किया, जिससे नीचे गिर गया मनोज भीमा के सिर पर बेरहमी से लोहे के पाइप से वार करता गया जिससे देखकर भीमा की पत्नी सुक्को मौके पर पहुंची और भीमा को बचाने की कोशिश की मनोज ने सुको पर भी लोहे की पाइप से वार कर उसे जख्मी कर दिया आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस के आने से पहले मनोज वहां से फरार हो गया और नागुल के जंगल में जाकर छिप गया बाद एक टीम का गठन कर नागुल के जंगल में आरोपी की तलाश की गई।
पुलिस को आता देख आरोपी मनोज भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी ने बताया क जादू-टोना के शक में उसने भीमा की हत्या की है।बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले को लेकर छेत्र में हड़कम मचा हुआ है।