Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

35 टन कोयला के साथ ट्रक की जप्ती, अवैध रूप से कोयला बेचने वाला ट्रक ड्रायवर गया जेल…..

अवैध उत्खनन कोयला के परिवहन पर #घरघोड़ा पुलिस ने की कार्रवाई…..

*रायगढ़* । जिले में कोयला का प्रचुर भंडार है, कोयला खनन के लिए अधिकृत कम्पनियों द्वारा खनन एवं परिवहन का कार्य कराया जा रहा है । कोल माफियाओं द्वारा इस खनिज का अवैध उत्खनन एवं परिवहन न किया जावे, इसके लिये पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन पर सक्रियता से कार्यवाही करने दिशा-निर्देश दिया गया है । साथ ही एस.डी.ओ.पी. धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा पुलिस अनुविभाग धरमजयगढ़ के थाना क्षेत्र घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा, धरमजयगढ़ में कोयला का बड़ा भंडारण को देखते हुए थाना प्रभारियों को ऐसी गतिविधियों परनिगाह रखकर कार्रवाई के निर्देश दिया गया है ।

उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह द्वारा क्षेत्र के सक्रिय मुखबिर व पुलिस टीम को कोयला, रेत, स्कैप के अवैध परिवहन पर पैनी नजर रखने तैनात किया गया था जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 23.03.2022 के रात्रि करीबन 03.30 बजे मुखबिर से सूचना मिला कि क्षेत्र के *ग्राम कोनपारा जंगल* से ट्रक CG-13-D-9284 में अवैध उत्खनन कोयला लोड़ कर परिवहन करते जंगल रास्ता से टेरम की ओर ले जाया जा रहा है ।

सूचना पर थाना प्रभारी घरघोड़ा द्वारा अपनी टीम को तत्काल रवाना किया गया जो टेरम से ढोरम जाने वाली *एन.टी.पी.सी. निर्माणाधीन रोड में नाला पुल के पास* नाकाबंदी कर डालाबाडी ट्रक CG-13-D-9284 को रोक कर चालक को लोड़ कोयला के संबंध में पूछताछ करने पर कोयला का कोई कागजात नहीं होना तथा कोयला को कोनपारा जंगल से उत्खनन कर ढेरी कर बिक्री हेतु अवैध रूप से लोड कर ले जाना बताया। उक्त कोयला चोरी की संपत्ति होने की पूर्ण अंदेशा पर आरोपी वाहन चालक सोनवीर सिंह पिता साहब सिंह उम्र 36 वर्ष सा. सिहोरा थाना जमुनापार जिला मथुरा (छ.ग.) के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही करते हुए से घटना में प्रयुक्त डालाबाडी ट्रक क्र. सीजी-13-डी-9284 एवं लोड़ अवैध *कोयला 35 टन कीमती 1,57,500 रूपये* को जप्त कर आरोपी को आज दिनांक 23.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है । संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अमित सिंह, थाना प्रभारी घरघोड़ा, सहा.उपनिरी. चंदनसिंह नेताम, आरक्षक नंदु पैंकरा, नरेन्द्र पैंकरा, बीरबल भगत, खगेश्वर नेताम की विशेष भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button