30 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार….

● मोटरसाइकिल पर कर रहे थे शराब की तस्करी, कोतरारोड पुलिस की कार्यवाही…..
*रायगढ़* । आज दिनांक 01/05/2022 को कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर मेन रोड बरभांठा तालाब के पास ग्राम कोतरा में दो युवकों को मोटरसाइकिल पर शराब परिवहन करते पकड़ा गया है, जिनके पास से कुल 30 लीटर महुआ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की जब्ती कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है । प्रशिक्षु आईपीएस श्री प्रभात कुमार के नेतृत्व में थाना कोतरा रोड के सहायक उपनिरीक्षक शिव सिंह बक्सल, प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी, संदीप कौशिक, महेश पंडा एवं कांता चौहान की रेड कार्यवाही में अहम भूमिका रही है । दरअसल कोतरारोड़ की पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति काले रंग की मोटर सायकल में भारी मात्रा में महुआ शराब ग्राम नवरंगपुर में बिक्री कर ग्राम कुसमुरा की ओर आ रहे हैं । सूचना पर गवाहों के साथ पुलिस टीम द्वारा घात लगाकर ग्राम कोतरा बरभांठा तालाब रोड के पास घेराबंदी कर संदेही के हुलिये अनुसार मोटर सायकल चालक को रोककर पूछताछ किया गया जो अपना नाम धरमसिंह सिदार पिता स्व0 घुराउ राम सिदार उम्र 35 वर्ष सा0 नवरंगपुर थाना कोतरा रोड रायगढ तथा मो0सा0 के पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम भोज लाल सिदार पिता बाबु राम उम्र 35 वर्ष सा0 नवरंगपुर डीपापारा थाना कोतरा रोड रायगढ का होना बताये जिनके पास से 5 व 25 लीटर कुल 30 लीटर महुआ शराब एवं शराब के परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG 13 Z 8742 को जप्त कर आरोपियों पर थाना कोतरारोड़ में धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है ।