Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़

धारदार हथियार से दो भाईयों ने एक युवक की ले ली जान ,दोनों भाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार……।

रायपुर 7 मई 2021 । राजधानी रायपुर में लेनदेन को लेकर एक युवक की हत्या हो गई। दो भाइयों ने चाकू मारकर युवक की जान ले ली। खूनी वारदात में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उरला थाना इलाके में दो भाइयों ने मिलकर एक युवक की बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मोबाइल और पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच गुस्से में चाकू से जानलेवा हमला कर जान ले ली। बताया जा रहा है कि बीच बचाव करने आए एक युवक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उरला पुलिस केस दर्ज कर दोनों आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button