शराब के नशे में धुत्त दो कर्मचारी पहुंचे कलेक्ट्रेट ,कलेक्टर ने दिया ये इनाम…।

बालोद 8 Oct 2021 । शराब के नशे मे धुत्त दो कर्मचारियों पर कलेक्टर ने ठोस कार्यवाही करते हुए अनुशासन का पालन करने के दिशा निर्देश दिये।तथा वहीं पूरी घटना बालोद जिले का है जहाँ शराब के नशे में सरकारी दफ्तर पहुंचने वाले दो कर्मचारी को डिप्टी कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी प्रवीण नेताम को मुख्यालय तहसील कार्यालय अटैच किया गया है।जबकि प्यून धनीराम जांगड़े को मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी दफ्तर अटैच कर दिया गया है।

तथा वहीं दरअसल बालोद राजस्व कार्यालय में दो कर्मचारी शराब के नशे में लोटते नजर आए थे ।हालत ऐसे थे कि वो अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पा रहे थे, यह सब घटना जिले के सबसे बड़े कार्यालय हुआ, जहां अन्य तमाम कार्यालयों और विभागों को आदेश मिलता है। उस कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारी शराब के नशे में चूर मिले कलेक्टर साखा कक्ष में कर्मचारी टेबल के नीचे जमीन पर पड़ा रहा जिसके अगल बगल बाकी कर्मचारी अपना काम कर रहे थे। यह पूरी घटना कलेक्ट्रेट परिसर का है।
जहां गुरुवार को सहायक ग्रेड 3 में पदस्थ कर्मचारी प्रवीण नेताम और भृत्य पद में पदस्थ कर्मचारी धनीराम जांगड़े शराब के नशे में मदहोश मिले भृत्य कलेक्टर साखा कक्ष में टेबल के पास पड़ा मिला सरकारी दफ्तर में दोनों का घंटों तक हाईबोल्टेज ड्रामा चलता रहा ड्रामा करने के बाद दोनों कार्यालय में ही सो गए डिप्टी कलेक्टर अभिषेक दीवान और अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह भृत्य को उठाया, फिर चेयर में बैठा दिया उसके बाद उसे संजीवनी 108 के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया ।