इलेक्ट्रानिक आटा चक्की की चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार….

रायगढ़
● चोरी की हुई आटा चक्की व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद, आरोपीगण भेजे गए रिमांड पर…..
रायगढ़ 17 sep 2021 ।
खरसिया पुलिस द्वारा ग्राम भैनापारा में सुने मकान से ऑटा पीसने की मशीन, धान कुटाई का सेलर एवं टुल्लु पंप की चोरी करने वाले दो चोर को मुखबिर सूचना पर पकड़ा गया है । आरोपियों से चोरी की हुई पुरानी इस्तेमाली ऑटा चक्की व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल होण्डा सीटी 100 ड्रीम DX की जप्ती कर आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार ग्राम भैनापारा, थाना खरसिया निवासी देव प्रसाद श्रीवास (उम्र 45 साल) दिनांक 02/09/2021 को थाना खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके पुराने मकान में छोटा भाई का परिवार और इसका परिवार निवासरत हैं । मकान के सामने नया मकान बनाये हैं, जिसमें ऑटा पीसने, धान कुटाई का काम करते हैं । दिनांक 01.09.21 की रात नये मकान को बंद कर पुराने मकान में सोये थे, दूसरे दिन दिनांक 02.09.2021 को सुबह करीब 07:00 बजे नया मकान गये तो देखे भीतर रखा ऑटा चक्की तथा धान कुटने के सेलर समान और आंगन बाथरूम के पास रखा टुल्लु पंप, पाना पेंचिस नहीं था, कोई अज्ञात व्यक्ति दिनांक 01-02/09/2021 के दरम्यानी रात चोरी कर ले गया था । चोरी की रिपोर्ट पर थाना खरसिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 535/2021 धारा 380 IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दरम्यान थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू द्वारा मुखबिर एवं स्टाफ को अज्ञात आरोपी की पतासाजी वास्ते लगाया गया था, थाना प्रभारी के सक्रिय मुखबिर द्वारा दिनांक 16/09/2021 को ग्राम भेलवाडीह के विदेशीलाल यादव एवं ग्राम सोनबरसा के हेमंत कुमार सिदार को चोरी में शामिल होना बताया गया ।
पुलिस टीम द्वारा दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ किया गया, जिसमें दोनों ने दिनांक 01-02/09/2021 की रात चोरी की वारदात कबूल किये । आरोपी विदेशी लाल यादव पिता बुटिया लाल यादव उम्र 31 वर्ष ग्राम भेलवाडी के मेमोरेंडम पर एक पुरानी इस्तेमाली *आटा चक्की कीमती 10,000 रूपये* तथा आरोपी हेंमत कुमार सिदार पिता जीवन लाल सिदार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सोनबरसा थाना खरसिया से घटना में प्रयुक्त *मोटर सायकल होण्डा सीटी 100 ड्रीम DX क्रमांक CG 13-AG-3795 कीमती 20,000 रूपये* का जप्त किया गया है । आरोपियों द्वारा बताये गये स्थान पर टुल्लु पंप, पाना पेंचिस नहीं मिला जिसका पंचनामा तैयार किया गया, आरोपियों को अप.क्र. 535/2021 धारा 380,34 IPC में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । अज्ञात आरोपियों की पतासाजी, चोरी माल बरामदगी में थाना प्रभारी खरसिया टीआई एस.आर. साहू के साथ प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर, आरक्षक प्रदीप तिवारी,विशोप सिंह, मुकेश यादव की सक्रियता
रही है ।