Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

● मोटरसाइकिल पर बर्तन फेरी कर बेचने की आड़ में तांबा चोरी कर ले जाते पकड़े गये दो युवक…..

#छाल पुलिस की कार्रवाई में चोरी की सम्पत्ति के साथ पकड़े गये 4 आरोपियों को भेजा गया रिमांड पर….

आरोपियों से डेढ़ क्विंटल तांबा और दो मोटर सायकलों की जप्ती….

अन्य कार्यवाही में निर्माणाधीन पुल से सेट्रीन प्लेट चोरी करने वाले दो आरोपी भेजे गए रिमांड पर….

*रायगढ़* । #छाल पुलिस द्वारा चोरी की सम्पत्ति के साथ पकड़े गये चार आरोपियों से *डेढ़ लाख रूपये से अधिक की सम्पत्ति की बरामदगी* कर आरोपियों को रिमांड़ पर भेजा गया है । आज दिनांक 24/01/2022 को थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार मिंज को मुखबिर से सूचना मिली की *ग्राम कटाईपाली(सी) में फेरी कर बर्तन सामान बिक्री के बहाने दो युवक तांबा तार चोरी* कर ले जा रहे हैं । सूचना पर थाना प्रभारी छाल हमराह उपनिरीक्षक जवाहर लाल राठौर आरक्षक हरेंद्र पाल जगत, गोविंद बनर्जी, राजेश उरांव, अमित लकड़ा के साथ ग्राम कटाईपाली(सी) पहुंचे जहां । दो युवक मोटरसाइकिल पर बर्तन फेरी करते मिले जिन्हें पूछताछ करने पर दोनों कसेरपारा सक्ती जिला जांजगीर चाम्पा के रहने वाले एवं दोनों भाई होना बताये ।

एक अपना नाम गुलशन खर्रा एवं दूसरा रमेश खर्रा बताया जिनके मोटरसाइकिल व सामान की जांच करने पर मोटरसाइकिल में बर्तन समान के नीचे बोरी में भारी मात्रा में तांबा तार पाया गया । तांबा तार के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों भाई कोई जवाब नहीं दे पाए, चोरी की सम्पत्ति होने के संदेह पर दोनों को मय माल थाना लाया गया । आरोपी गुलशन खर्रा पिता ध्रुव खर्रा उम्र 27 वर्ष निवासी कसेर पारा थाना सक्ती जिला जांजगीर चांपा से *मोटरसाइकिल बजाज सिटी 100 क्रमांक CG 11AV- 9240 एवं 80 किलो तांबा कीमती ₹48,000* तथा आरोपी रमेश खर्रा पिता ध्रुव खर्रा उम्र 30 वर्ष निवासी कसेर पारा थाना सक्ती जिला जांजगीर चांपा के कब्जे से मोटरसाइकिल *एचएफ डीलक्स क्रमांक CG 11AC- 4477 एवं 70 किलो तांबा कीमती ₹42,000* का जप्त किया गया है । आरोपियों पर पृथक- पृथक *धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC* की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । वहीं छाल पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र अन्तर्गत कुरकुट नदी पुल निर्माण में सेट्रीन एवं बेस प्लेट चोरी के अज्ञात आरोपियों को मुखबिर सूचना पर ग्राम तेंदीमुडी छोटे में पकड़ा गया आरोपी युवक कमलेश कुमार राठिया पिता विरीछ राम राठिया उम्र 26 वर्ष एवं सुखराम राठिया पिता जगेश्वर राम राठिया 37 वर्ष दोनों निवासी ग्राम तेंदीमुडी छोटे से कड़ी पूछताछ में निर्माणाधीन पुल में लगे सेट्रीन प्लेट और बेस प्लेट चोरी कर छुपाकर रखना बताएं जिनके मेमोरेंडम पर *कुल 4 नग छोटा सेट्रीन प्लेट एवं 5 नग बेस प्लेट कीमती ₹15000* का जप्त किया गया है । आरोपियों को प्रार्थी संतोष कुमार पिता अंजोरी साहू उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम बेहरामुड़ा थाना छाल के रिपोर्ट दर्ज *अपराध क्रमांक 20/2022 धारा 379,34 IPC* के मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Back to top button