Uncategorizedछत्तीसगढ़रायगढ़
अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को लिया चपेट में, एक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत तो एक की हालत गंभीर……..

रायगढ़ 26 म ई 2021 ।रायगढ़ जिले के गेरवानी मार्ग पर तराईमाल नलवा प्लांट के सामने एक टेलर की चपेट मे बाइक सवार दो युवकों की जोरदार टक्कर जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत तो वही साथ में ही बैठे एक युवक को भी गंभीर चोटें आयी है। घायल युवक को तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा गया है जहाँ उसका इलाज जारी है।
मौके पर पहुंचे पूंजीपथरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक रायगढ़ के रहने वाले थें तथा एसी बनाने के कार्य करतें थे जो की नलवा प्लांट एसी बनने के कार्य से जा रहे थे ।