अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार लोगों को जोरदार मारी टक्कर ….बाइक सवार दो लोगों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत….

कोरबा 14 Aug 2021 । लगातार अनियंत्रित वाहनों की वजह से दर्दनाक दुर्घटनाए सामने आ रहा है। वहीं ताजा मामला एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे क्षेत्र मे दहशत बना हुआ है। बताया जा रहा है कि चोटिया निवासी शेर सिंह और धनीराम अपनी बाइक में कहीं जाने के लिए निकले हुये थे। इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को चपेट मे ले लिया और दोनों की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कटघोरा अबिकापुर नेशनल हाइवे 130 की बताई जा रही है। बाइक सवार दोनों युवक जमीन पर जा गिरे। हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मृतकों की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल घटना के बाद आरोपी वाहन चालक घटना स्थल से रफूचक्कर हो गया है।जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।