सरगुजा 26 nov 2021 ।चौकी_मणिपुर✓प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर 28 अक्टूबर की रात्रि टाटा शो रूम के पास खड़ी हाईवा वाहन को अज्ञात चोरों ने किया पार
✓पुलिस टीम द्वारा सभी संभावित जगहों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया।
✓सीसीटीवी फुटेज से ज्ञात हुआ कि आरोपियों द्वारा अंबिकापुर से वाहन पार कर सीतापुर, पत्थलगांव, लैलूंगा, कोतबा तपकरा, कुरडेग के रास्ते जाना पाया गया।
✓साइबर सेल टीम द्वारा तकनीकी सहायता के माध्यम से कड़ी मेहनत और लगन से आखिरकार आरोपियों का नंबर खोज निकालने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
✓तकनीकी सहायता के माध्यम से सभी आरोपियों को दीगर जिले एवम दीगर राज्य से पकड़ने में सफलता हासिल हुई।
✓प्रकरण में कुल 05 आरोपीगण गिरफ्तार सभी आरोपी दीगर राज्य से हैं।
✓07 नग मोबाईल सहित नगदी रकम जप्त।
✓न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल।
Back to top button