Uncategorizedकोरबाक्राइमछत्तीसगढ़
अज्ञात वाहन ने युवक को लिया अपने चपेट में, युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम जाँच में जुटी पुलिस….!

कोरबा । आज सुबह लगभग 5:00 बजे हरदी बाजार बलोदा रोड में हरदी रिसोर्ट ढाबा के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को अपने चपेट में ले लिया तथा वहीं चपेट में आने वाले युवक का नाम केशव प्रसाद जाटवर चिड़िया पारा कोरबी धतूरा के रहने वाला बताया जा रहा है।
युवक का उम्र 37 वर्ष था सुबह सुबह अपने घर से ड्यूटी जाने के लिए निकला था गाड़ी ड्राइवर लापरवाही पूर्वक गाड़ी को चलाया है लड़का अपने साइड में साइकिल में था पुलिस वालों ने डेड बॉडी को उठाकर हॉस्पिटल पहुंचा दिया है ।
और छूहिया पाराके ग्रामीण एवं उसके रिश्तेदार चक्काजाम कर दिए हैं पुलिस जांच में जुटी हुई हैं तथा लोगों को लगातार समझाइश देने का प्रयास कर रही हैं।