Uncategorizedछत्तीसगढ़सराइपाली

मानसिक प्रताडऩा और रुपये की अवैध मांग को लेकर परेशान,शासकीय राशन दुकान के सेल्समैन ने लगाया फांसी पढ़िए पूरी खबर….

सरायपाली । बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत पठियापाली गांव के दीपेश साहू नाम के एक युवक ने अपने ही घर के छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक पास के गांव बड़े टेमरी के शासकीय राशन दुकान में सेल्समैन के पद पर पदस्थ था, वहीं आत्महत्या मामले में परिजनों का कहना है कि कांग्रेसी नेता मंदाकिनी साहू एवं सोसायटी अध्यक्ष बी.के साहू द्वारा पिछले कई महीनों से मृतक को मानसिक प्रताड़ना एवं पैसों की अवैध उगाही कर रहे थे, जिसके कारण युवक ने तंग आकर खुदकुशी कर ली।

Back to top button