Uncategorizedछत्तीसगढ़महासमुंद
CG रिश्वत लेते एएसआई का वीडियो हुआ वायरल , थाना प्रभारी समेत एएसआई निलंबित…….

महासमुंद 19 jun 2021।छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला अन्तर्गत आने वाले तुमगांव पुलिस का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। घटना के बाद एसपी ने तुमगांव थाना प्रभारी और एक एएसआई को निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी छोड़ने के नाम पर तुमगांव पुलिस ने वाहन मालिक से 10 हजार रुपए की मांग की बाद में 5 हजार रुपए लेकर गाड़ी छोड़ दिया गया तो वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई विजेंद्र चंदनिहा रुपए की लेनदेन करते कैमरे में कैद हो गए वीडियो वायरल होने के बाद देर रात मामले में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने संज्ञान लिया टीआई शरद कुमार ताम्रकार और एएसआई विजेंदर चंदनिहा को निलंबित कर दिया गया है।
एसपी ने देर रात ही आदेश जारी कर दिया जनता के बीच पुलिस की छवि धूमिल करने की घटना पर तत्काल एक्शन लेते हुए एसपी ने देर रात ही निलंबन का आदेश जारी कर दिया ।