Uncategorizedछत्तीसगढ़सारंगढ़
शादी कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन…देखिए विडिओ….रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही…..

● प्रशासन के साथ चक्रधरनगर पुलिस ने दी दबिश 150 व्यक्तियों का कटा जुर्माना….
● सील किया जा सकता है, बोइरदादर स्थित ईडन गार्डन मैरिज गार्डन…..
रायगढ़ 7 july 2021 । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर एवं दंडाधिकारी रायगढ़ द्वारा शादी समारोह में 50 लोगों के सम्मिलित होने की अनुमति दी गई है । आज शाम बोइरदादर स्थित ईडन गार्डन मैरिज गार्डन में कोविड प्रोटोकोल के उल्लंघन की सूचना पर प्रभारी तहसीलदार के साथ थाना प्रभारी चक्रधरनगर अपनी टीम के साथ पहुंचे ।
जहां अनुमति प्राप्त 50 लोगों को छोड़कर मौजूद 150 लोगों का पांच-पांच सौ का जुर्माना (₹75,000) वसूल किया गया है ।प्रभारी तहसीलदार द्वारा जुर्माना काटे गए लोगों को प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी गई है ।