Uncategorizedछत्तीसगढ़सारंगढ़

शादी कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन…देखिए विडिओ….रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही…..

प्रशासन के साथ चक्रधरनगर पुलिस ने दी दबिश 150 व्यक्तियों का कटा जुर्माना….

सील किया जा सकता है, बोइरदादर स्थित ईडन गार्डन मैरिज गार्डन…..

रायगढ़ 7 july 2021 । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर एवं दंडाधिकारी रायगढ़ द्वारा शादी समारोह में 50 लोगों के सम्मिलित होने की अनुमति दी गई है । आज शाम बोइरदादर स्थित ईडन गार्डन मैरिज गार्डन में कोविड प्रोटोकोल के उल्लंघन की सूचना पर प्रभारी तहसीलदार के साथ थाना प्रभारी चक्रधरनगर अपनी टीम के साथ पहुंचे ।

जहां अनुमति प्राप्त 50 लोगों को छोड़कर मौजूद 150 लोगों का पांच-पांच सौ का जुर्माना (₹75,000) वसूल किया गया है ।प्रभारी तहसीलदार द्वारा जुर्माना काटे गए लोगों को प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी गई है ।

Back to top button