‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’ देखिए viral video…आप भी हो जायेगें हैरान…!

नई दिल्ली: आप में से बहुत लोगों ने कई लोगों से यह कहते सुना होगा कि जिंदगी और मौत देना ऊपर वाले के हाथ में हैं। हमने यह भी सुना है कि ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’ आज ये दोनों ही बातें एक वायरल वीडियो (Viral Video) में पूरी तरह से फिट बैठती नजर आ रही हैं।
इस समय सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे का बहुत बड़ा एक्सीडेंट होता है, लेकिन वह पूरी तरह से सुरक्षित बच जाता है।इस एक्सीडेंट में उसे एक खरोंच भी नहीं आती

दरअसल, इस समय केरल से सामने आया एक वीडियो सुर्खियों में हैं। वीडियो देखने पर आपको ऐसा लगेगा कि यह किसी फिल्म का दृश्य है लेकिन यह असली घटना है। केरल के सीसीटीवी फुटेज में एक चौंकाने वाला हादसा रिकॉर्ड हुआ जिसने भी इसे देखा वह दंख रह गया।
जानकारी के अनुसार वायरल सीसीटीवी फुटेज केरल के कन्नूर के तालीपरम्बा के पास चोरुकला का है।फुटेज एक सिंगल ट्रैक सड़क है जिसके दोनों ओर जंगल और झाड़िया समझ में आ रही है, वीडियों में जंगल के बीच से एक बच्चा तेज रफ्तार से साइकिल में आता हुआ दिखाई देता है और वह सड़क पर आकर एक बाइक सवार से टकरा जाता है।
विडियो देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें….
https://twitter.com/123Baalu/status/1506972491603853327?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1506972491603853327%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fboy-riding-a-bicycle-dangerous-accident-beat-death-two-times-video-viral-on-social-media%2Fhttps://twitter.com/123Baalu/status/1506972491603853327?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1506972491603853327%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fboy-riding-a-bicycle-dangerous-accident-beat-death-two-times-video-viral-on-social-media%2F