Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़

CG पुलिस की वर्दी पहनकर डरा धमकाकर कर रहें थें वसूली ,अचानक हुआ कुछ ऐसा की जाना पड़ा जेल पढ़िए पूरी खबर….

बलरामपुर 15 july 2021 । कुछ लोगों को डर नाम की कोइ चीज नहीं होती बस उनें पैसों से मतलब रहता है कुछ घटना इस तरह का ही सामने आया है जहाँ जिले में नकली पुलिस बनकर और पुलिस कि वर्दी पहनकर लोगों को डरा धमकाकर अवैध तरीके से वसूली करने वाले 2 युवकों को रामानुजगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


फर्जी तरीके से पुलिस कि ड्रेस पहनकर 2 युवक सुरज सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी रामानुजगंज और उसके साथ सहयोगी युवक अब्दुल सत्तार अंसारी अंसारी उम्र 30 वर्ष निवासी विजयनगर को गिरफ्तार करके धारा 170, 171,34 भारतीय दंड विधान के अनुसार अपराध कायम कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Back to top button