Uncategorized

रात के अंधेरे में दो चोरनी ने जो चुराया आप सपनों में नहीं सोच सकते देखिए पूरी विडियों…!

Vairal video: सोशल मीडिया की दुनिया में कभी-कभी ऐसे वीडियो वायरल हो जाता है ।जिन्हें देखकर हैरानी भी होती है और हंसी भी खूब आती है।एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया मे खूब वायरल हो रहा है ।जिसमें दो महिलाएं रात के अंधेरे में कार में बैठकर चोरी के इरादे से बाहर निकलीं, मगर उन्होंने जो कुछ चुराया सपनों मे भी नहीं सोच सकते हैं।जी हा यह वीडियो कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

तथा वहीं वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि रात के अंधेरे में एक कार सड़क से गुजरती है, मगर थोड़ी ही दूरी पर जाकर यू-टर्न लेकर वापस आ गई इसके बाद गाड़ी से दो महिलाएं बाहर निकलती हैं तो पैदल चलने लगीं फ्रेम में सबसे पहले एक महिला सड़क किनारे लगे पौधों के करीब पहुंचती है और एक लम्हा ठहरने के बाद वहां से चली गई।

विडियों देखने के लिए निचे लिंक को टच करें

https://www.instagram.com/tv/CWaOJUPjRS_/?utm_source=ig_web_copy_link

परन्तु इसके बाद काले रंग की ड्रेस में दूसरी महिला नजर आती है जिसने पौधे के करीब पहुंचते एक पौधा उखाड़ लिया है, खास बात है कि महिला चोरनी के हाथ में एक और पौधा है जो पीछे से उखाड़कर ले आई थी इसके बाद दोनों महिलाएं कार में बैठकर फरार हो गईं।वहीं यह विडियों को लोग काफी पंसद कर रहे हैं।और खूब वायरल कर रहे हैं।

Back to top button