Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़बरमकेला

स्कूल आते-जाते वक्त करता था छेड़खानी और गंदे -गंदे कमेंट्स… हुआ कुछ ऐसा की ……जाना पड़ा जेल……

रायगढ़

नाबालिग से छेड़खानी के दो आरोपी भेजे गये रिमांड पर, बरमकेला थाना क्षेत्र की घटना…..

बरमकेला 25 Aug 2021 । बरमकेला पुलिस द्वारा बालिका से छेड़खानी मामले के फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, आरोपी युवक बालिका को स्कूल आते जाते छेड़खानी, गंदे कमेंट्स किया करता था, उसकी इन हरकतों में उसका साथ देने वाले वाला उसके साथी को भी जेल जाना पड़ा । जानकारी के अनुसार बरमकेला क्षेत्र में रहने वाली बालिका को वार्ड क्रमांक 11 बरमकेला में रहने वाला फरहान खान आये दिन घर आते जाते समय गंदे कमेंट्स कर छेड़खानी करता था । बालिका उसकी बातों को नजर अंदाज कर रही थी, जिससे उसका हौसला बढ़ गया और दिनांक 20/07/2021 को आरोपी फरहान बालिका के घर के सामने आ गया और बालिका को पसंद करता हूं कहने लगा ।

आरोपी

बालिका घर जाकर अपनी मां को इस बात को बताई । बालिका की मां फरहान के घर जाकर उसकी मां से शिकायत किये । कुछ दिनों तक फरहान अपनी हरकत बंद रखा और फिर *दिनांक 11/08/2021 के सुबह* फरहान अपने दोस्त प्रमोद के साथ बालिका के घर के पास आया और फरहान गंदी नियत से बालिका का हाथ बांह, कपड़े पकडकर खीचने लगा, उसका दोस्त प्रमोद सिदार भी उसका साथ दे रहा है ।

आरोपी

बालिका *दिनांक 12/08/2021 को* अपने परिजनों के साथ थाना आकर आरोपी फरहान खान और प्रमोद सिदार के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट पर *अप.क्र. 252/2021 धारा 354, 354(ख),354(घ),34 IPC 8 Pocso Act* के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपीगण घटना के बाद से फरार थे, जिनकी पतासाजी के लिये थाना प्रभारी बरमकेला द्वारा मुखबिर एवं बीट आरक्षक तैनात किया गया था । *दिनांक 24/08/2021 को* आरोपीगण के घर आने की सूचना पर दोनों को हिरासत में लिया गया । आरोपी 1- फरहान खान पिता शरीफ खान उम्र 19 साल 2- प्रमोद सिदार पिता राम प्रसाद सिदार उम्र 33 साल दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 11 बरमकेला थाना बरमकेला को दिनांक 24/08/2021 को गिरफ्तार कर अपर सत्र न्यायाधीश सारंगढ़ के न्यायालय में न्यायिक रिमांड लेने पेश किया गया ।

Back to top button