विधवा महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट ,शोसल मिडिया में विडिओ वायरल मानवता हुआ शर्मसार , जाँच में जुटी पुलिस…।

मध्य प्रदेश 11 Oct 2021 । एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। जहाँ आदिवासी बाहुल्य के धार जिले में मनावर थाने के सिंघाना चौकी अंतर्गत मांडवी गांव में एक महिला को उसके ही पड़ोसियों और गांव वालों ने वस्त्रहीन करके उसके साथ बर्बरता की, जिसका वीडियो भी सामने आया है। निर्वस्त्र महिला लोगों से रहम की भीख मांगती रही लेकिन दरिंदों को दया नहीं आई। विधवा महिला के साथ महज इसलिए बर्बरता की गई थी कि गांववालों को लगा कि महिला की नजर खराब है और वह काला जादू करती है और लोगों को जादू टोने कर परेशान करती हैं। अंधविश्वास के चलते आरोपी महिला के घर में घुसा और पहले तो महिला को खूब गालियां दी, उसके बाद बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए बाहर लाया और लात-घूंसों से उसके साथ मारपीट की।
तथा वहीं इतने से भी मन नहीं भरा तो महिला के बदन से सारे कपड़े उतार दिए और इंसानियत की सारी हदें पार कर दी। इस दौरान महिला रहम की भीख मांगती रही लेकिन किसी को भी दया नहीं आई। आरोपियों को आशंका थी कि महिला जादू टोना जानती है जिसके चलते उनके परिवार की महिला की तबीयत ठीक नहीं हो रही। शिकायत दर्ज कर 4 लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध होना बताया जा रहा है। मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। महिला रहम की भीख मांगती रही लेकिन उसके साथ समाज के दरिंदों ने दरिंदगी करना नहीं छोड़ा। वहीं इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।