Uncategorizedछत्तीसगढ़

जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात ,एक ही परिवार के तीन सदस्यों को बेरहमी से कुचला……

डेस्क 26 Aug 2021 । छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे बेलगांव, बछौली में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया। वही खेत की रखवाली करने गयें प्रसाद केवट सहित उनकी पत्नी एवं पोते को कुचल कर मार डाला। अनूपपुर डीएफओ डॉक्टर एएन अंसारी ने बताया कि कल दिनभर जंगली हाथियों का मूवमेंट मध्य प्रदेश की सीमा बेलगांव बछौली में रही है, जिसे ग्रामीणों की मदद से छत्तीसगढ़ की सीमा की ओर खदेड़ दिया गया था, साथ ही छत्तीसगढ़ वन अमले को इसकी जानकारी भी दे दी गई थी। लेकिन जंगली हाथी छत्तीसगढ़ की सीमा के दूसरे रास्ते होते हुए फिर से मध्य प्रदेश की सीमा पर लौट आए और खेत में तकवारी कर रहे ग्रामीणों के ऊपर हमला कर दिया, जिसमे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।

Back to top button