Uncategorized

युवक ने एक ही मंडप में दो बहनों से की ‘शादी’ बना चर्चा का विषय,शादी का विडिओ वायरल होते ही दूल्हे को आखिर पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार…पढ़िए पूरी खबर

कर्नाटक 18 म ई 2021। कोलार में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने एक ही मंडप में दो महिलाओं से शादी की जो दो बहनें हैं। ये कोई फ़िल्मी कहानी नहीं है बल्कि असल जिंदगी में ऐसा ही हुआ है! व्यक्ति ने कुरुदुमले मंदिर में एक ही विवाह समारोह में शादी की हैं।

7 मई को हुई यह शादी तब से चर्चा का विषय बन गई है और इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। उमापति के रूप में पहचाने जाने वाले दूल्हे ने मूल रूप से अपनी रिश्तेदार ललिता से ही शादी करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उसने शादी के लिए सहमत होने से पहले एक शर्त रखी।

महिला ने लड़के से कहा कि वह उसके साथ तभी शादी करेगी जब वह उसकी गूंगी बहन ललिता से भी शादी करेगा। दोनों परिवारों ने इस मामले पर चर्चा के बाद तय किया कि वह दोनों बहनों से शादी करेगा।

7 मई को उमापति ने सुप्रिया और ललिता दोनों के साथ एक ही स्थान पर शादी के बंधन में बंध गए।हालांकि, शादी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और उमापति को गिरफ्तार कर लिया, क्योंकि उसकी एक दुल्हन नाबालिग है।

Back to top button