Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़बरमकेला

बरमकेला पुलिस की चोरी के टुल्लू पंप के साथ युवक को गिरफ्तार….

*रायगढ़* । आज दिनांक 10.03.2022 को बरमकेला पुलिस द्वारा चोरी की टुल्लू पंप के साथ युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आज सुबह पेट्रोलिंग दौरान बरमकेला पुलिस के पेट्रोलिंग को मुखबिर से खरवानीपारा में रहने वाले राजेश चौधरी को चोरी की टुल्लू पंप छिपा कर रखने की सूचना दिया गया जिस पर पेट्रोलिंग के प्रधान आरक्षक द्वारा संदेही राजेश चौधरी को तलब कर पूछताछ किया गया । संदेही राजेश चौधरी टुल्लू पंप चोरी करना कबूल करना स्वीकार किया और फॉरेस्ट कार्यालय के पीछे बरमकेला से निकालकर एकावेल्स्‍ कम्पनी का टुल्लू पंप कीमती 10,000 रूपये लाकर पेश किया । *आरोपी राजेश चौधरी पिता बोधराम चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी लेन्धरजोरी थाना डोंगरीपाली हाल मुकाम खरवानीपारा बरमकेला* पर थाना बरमकेला में *धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC* की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । माल मशरूका की बरामदगी में प्रधान आरक्षक शम्भू पाण्डेय और आरक्षक नंद कुमार चौहान की अहम भूमिका रही है ।

Back to top button